तुनीषा शर्मा फोटोस वायरल करते हुए आखरी बार उन्हें पोस्ट लिखा और खुद खुशी कर ली.... दुनिया छोड़ कर चले गए.
सेट से तुनीषा शर्मा की फोटोज वायरल, आखिरी बार मेकअप कराती आईं नजर
एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा की आत्महत्या की खबर से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। 20 साल की तनिषा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगा ली। अभी तक उनके मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। फैन्स सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर कमेंट कर श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। मौत से 6 घंटे पहले ही तुनीषा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। यह उनका आखिरी वीडियो है जो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वह मेकअप करा रही है लेकिन उनके चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है।
तुनीषा सोनी सब के टीवी सीरियल आली बाबा: दास्तान ए काबुल' में काम कर रही थीं। वह शहजादी मरियम बनी थीं। पुलिस के मुताबिक तुनीषा सीरियल के सेट पर मे फंदे से लटकी मिलीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि तुनीषा सेट पर तैयार भी हुईं तो आखिर इस बीच क्या हुआ कि उन्हें अपनी जान लेनी पड़ी।
बिहाइंड द सीन का वीडियो
तुनीषा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो पोस्ट किया है वह अपने किरदार के गेटअप में हैं। उनका हेयर स्टाइल किया जा रहा है। वहीं मेकअप मैन उनका मेकअप कर रहे हैं। तुनीषा कुर्सी पर बैठी हैं। मेकअप मैन उनके हाथ पर निशान जैसा बनाते हैं तो वह कुछ कहती नजर आती हैं। वीडियो के साथ तुनीषा ने कैप्शन में लिखा,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें